लखनऊ: दंगल में अव्वल प्रदर्शन करने वाले पहलवानों को सम्मानित किया

लखनऊ। नगराम के पतौना गांव में दशहरा माह के पूर्णमासी पर आयोजित दंगल में अव्वल प्रदर्शन करने वाले पहलवानों को सम्मानित किया गया।
दो दिवसीय दंगल में कानपुर, वाराणसी, लखनऊ व उन्नाव समेत कई जिलों से आए करीब 30 पहलवानों ने हिस्सा लिया। नगराम के पतौना गांव निवासी मेला समिति अध्यक्ष समाजसेवी जितेंद्र यादव ने बताया कि 60 साल लगातार पूर्णमासी के दिन मेला का आयोजन किया जाता है। गुरुवार देर शाम तक चले दंगल में भावाखेड़ा के किशन ने बछरांवा के रामसेवक को पटखनी दी। वाराणसी के सुरेश ने कानपुर के रोहित को पटकनी देकर विजेता बने। दंगल के विजेता पहलवानों को मेला कमेटी की ओर से पुरस्कार दिए गए। मेले में मधुकर यादव, सुरेन्द्र यादव, उमाकांत व अधिवक्ता सचिन जायसवाल, प्रधान जब्बार हुसेन मौजूद थे ।3

Comments