लखनऊ: पालीथिन मुक्त शहर,चलाया हस्ताक्षर अभियान

लखनऊ। शहर का पर्यावरण सुधारने और पालीथिन मुक्त शहर बनाने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया गया, बाजार में आने जाने वालों को कपड़े का थैला भी दिया गया।
वृक्ष कल्याणम् के सचिव विपिनकांत के नेतृत्व में इन्दिरानगर की भूतनाथ बाजार में हस्ताक्षरअभियान चलाया गया। जिसमें लोगों से पालीथिन मुक्त शहर बनाने के लिए संकल्प भी दिलाया गया। संगठन ने भूतनाथ बाजार में खरीदारी करने आए लोगों को कपड़े के थैले भी दिए और वादा लिया कि आइंदा बाजार आएं तो कपड़ा का थैला लेकर आएं। संगठन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील की है कि वह पालीथिन प्रतिबंध को सख्ती के साथ लागू करें। डीएस शुक्ला व ई. राजीव गोयल ने बाजार के सभी दुकानदारों से इस कार्य में सहयोग करने की अपील भी की। इस अवसर पर सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति कमल किशोर, ई. आरपी सिंह, आईके भारद्वाज और दीपचन्द चतुर्वेदी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Comments