लखनऊ: एस.एस.पी. लखनऊ कलानिधि नैथानी की बड़ी कार्यवाही
लखनऊ। कई वर्षों से लखनऊ जनपद में पांव जमाये स्थानांतरणाधीन 23 निरीक्षक व 100 उप निरीक्षक को रातों रात किया गैर जनपद रवाना। स्थानांतरण के स्थगन आदेश वाले निरीक्षक/उप निरीक्षक को छोड़कर लखनऊ के इतिहास में पहली बार एक साथ इतनी बड़ी संख्या में लोगो को गैर जनपद हेतु कार्यमुक्त किया गया है।
उपरोक्त सभी वे लोग हैं जो थानों पर तैनात है। अध्यापन कार्य करने वाले व कार्यालयों में तैनात लगभग 20 निरीक्षक/उप निरीक्षक की रिलीविंग अगले चरण में की जाएगी। अक्सर देखने में आता है कि स्थानांतरणाधीन होने के कारण कुछ अधिकारी व कर्मचारी के द्वारा कार्य के प्रति लापरवाही बरती जाती है। जिससे कभी-कभी आम जनता से दुर्व्यवहार/भ्रष्टाचार की भी शिकायत आती है। इन सबके मद्देनजर देखते हुये एसएसपी महोदय द्वारा रिलीविंग के उपरोक्त आदेश जारी किए गये है।

Comments
Post a Comment