लखनऊ: कलयुगी मां ने की बेटे की हत्या
रिपोर्टर: रजिया बानो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सभापति रमेश यादव के बेटे अभिजीत यादव उर्फ विवेक (22) की हत्या उसकी मां मीरा यादव ने ही दुपट्टे से गला कसकर की थी। पुलिस ने मां को गिरफ्तार करने के साथ ही सोमवार की सुबह इस बात का खुलासा किया है। पुलिस ने बड़े बेटे अभिषेक यादव की तहरीर पर मां के खिलाफ हत्या व अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा भी दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार मां का कहना है कि अभिजीत की शराब पीने की आदत से वो परेशान थी, शनिवार की रात भी वो शराब पीकर घर लौटा था और उसके साथ विवाद करने के साथ ही अभद्र व्यवहार कर रहा था। हालांकि पुलिस मां के बयान पर मंथन करने के साथ ही तमाम बिन्दुओं पर भी जांच कर रही है। इसके अलावा पुलिस मीरा यादव को बेटे की हत्या के मामले में न्यायालय में पेश करेगी।
बेटे ने कहा मां करती थी तानाशाही इसलिए चाकू से गोदकर मार डाला, नींद की गोलियों के साथ करंट के भी दिए झटके एस.एस.पी. पूर्वी सर्वेश्र कुमार मिश्रा ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हत्या की बात सामने आने के बाद पुलिस ने मां मीरा यादव से गहन पूछताछ करने पर उन्होंने स्वीकार किया कि अभिजीत शनिवार की रात मे नशें की हालत में विवाद करने के साथ ही उनके साथ अभद्र व्यवहार कर रहा था इसी के बाद उन्होंने अपने बेटे की हत्या की है। जिसके बाद मीरा यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस हत्या के मामले साक्ष्य इकट्ठा करने के साथ ही मामले की विवेचना कर रही हैं। अभिजीत यादव की हत्या के बाद मां मीरा यादव ने रविवार की सुबह से लेकर रात तक हार्टअटैक व बीमारी से मौत की बता कर न सिर्फ पुलिस और मीडिया को गुमराह किया, बल्कि उसने हत्या के बाद अहम साक्ष्य को भी जलाकर नष्ट कर दिया। इंस्पेक्टर हजरतगंज राधा रमण सिंह ने बताया कि अभिजीत यादव की हत्या मां ने दुपट्टे से गला कसकर की थी, जिसके बाद उन्होंने दुपट्टे को भी गैस चूल्हे पर रखकर जला दिया, पुलिस को मौके से दुपट्टे की राख भी नहीं मिली है, हालांकि पुलिस ने चूल्हे को जरूर कब्जे में ले लिया है। इसके साथ ही पुलिस ने अभिजीत के बेड की चादर व अन्य सामानों को भी अपने कब्जे में लिया है।
इंस्पेक्टर का कहना है कि सिर में चोट जमीन पर गिरने और दीवार से टकराने से लगी थी, सिर के पिछले हिस्से में किसी वस्तु से वार नहीं किया गया था। वहीं पुलिस अभी इस बात का भी पता लगा रही है कि मीरा यादव ने अकेले ही घटना को अंजाम दिया था या फिर हत्या के समय घर में और भी लोग मौजूद थे। वहीं एस.एस.पी. कलानिधि नैथानी ने बताया कि अभिजीत की हत्या के बाद मां मीरा यादव ने उसके गले पर बने निशान को छिपाने के लिए सफेद रंग की क्रीम लगायी थी। पुलिस ने उस क्रीम गैलरी से बरामद करने के साथ ही जांच के लिए भेज दिया है।

Comments
Post a Comment