जौनपुर: गवर्नर व डिप्टी सीएम के आने से हलकान रहे अधिकारी

जौनपुर। जिले के प्रशासनिक अमले व पुलिस के लिए गुरुवार का दिन अत्यंत व्यस्तता वाला रहा। राज्यपाल राम नाईक व उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के अलग-अलग कार्यक्रमों में आगमन के चलते प्रशासनिक अमले व सुरक्षा व्यवस्था से जुड़े अधिकारी काफी हलकान दिखे।
इसके साथ ही जिले में घटित कई आपराधिक वारदातों के चलते पुलिस के अधिकारियों की भागदौड़ भी अन्य दिनों की अपेक्षा बढ़ गई थी। राज्यपाल निर्धारित समय पर दिन में करीब 9 बजकर 20 मिनट पर मड़यिाहूं क्षेत्र के अंबरपुर बेलवां में स्व.मालती सिंह की पुण्य तिथि कार्यक्रम में शरीक होने के लिए लखनऊ से हेलीकाप्टर द्वारा पहुंचे। उनके साथ प्रदेश के कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह मोती सिंह भी आए थे। इसी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के भाई गुजरात से चलकर आए पंकज दामोदर दास मोदी भी पहुंचे थे। वहां की तैयारियों व सुरक्षा व्यवस्था में प्रशासन व पुलिस के लोग जिलाधिकारी अर¨वद मलप्पा बंगारी व एसपी दिनेश पाल सिंह की अगुवाई में मुस्तैद रहे। बक्शा क्षेत्र के सवंसा गांव में संघ प्रचारक रहे रमाशंकर उपाध्याय की तेरहवीं में भाग लेने प्रदेश के उप मुख्यमंत्री व भाजपा के कद्दावर नेता केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे थे। वहां की व्यवस्था में जिले के ही नहीं मंडल के भी आला अधिकारी जुटे रहे। उधर नगर के कोतवाली क्षेत्र, गौराबादशाहपुर, मुंगराबादशाहपुर सहित कई अन्य क्षेत्रों में घटित आपराधिक वारदातों के चलते पुलिस के जिम्मेदार अधिकारी भागमभाग करने को विवश रहे।

Comments