Posts

जौनपुर: युवक पर सोते समय चाकू से हमला

Image
जौनपुर। सोहांसा गांव में ससुराल आया युवक बुधवार की रात में सोते समय चाकू से किए गए हमले में गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका आरोप है कि पत्नी के इशारे पर उस पर जानलेवा हमला किया गया। प्रयागराज के उतरांव थाना क्षेत्र के समोधीपुर गांव निवासी कन्हैया लाल पटेल (25) तीन दिन पूर्व अपनी पत्नी शान्ति पटेल के साथ ससुराल सोहांसा गांव आया था। बुधवार की रात दोनों एक कमरे में सो रहे थे। जब कन्हैया लाल गहरी नींद में था उसी समय तीन युवकों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। आंख खुल जाने पर कन्हैया लाल शोर मचाते हुए हमलावरों से भिड़ गया। हमलावरों ने उसके पेट में चाकू घोंप दिया। वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा तो उसे मृत समझकर भाग गए। शोर सुनकर ससुरालीजन व आस-पास के ग्रामीण जुट गए। आनन-फानन उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए उसे प्रयागराज रेफर कर दिया गया। घायल कन्हैया लाल का आरोप है कि उस पर जानलेवा हमला उसकी पत्नी के इशारे पर किया गया है। घायल युवक के पिता रमा शंकर पटेल ने उसकी पत्नी सास-ससुर व साले पर हमला कराने का साजिश का आरोप लगाते हुए नामजद किया...

जौनपुर: गवर्नर व डिप्टी सीएम के आने से हलकान रहे अधिकारी

Image
जौनपुर। जिले के प्रशासनिक अमले व पुलिस के लिए गुरुवार का दिन अत्यंत व्यस्तता वाला रहा। राज्यपाल राम नाईक व उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के अलग-अलग कार्यक्रमों में आगमन के चलते प्रशासनिक अमले व सुरक्षा व्यवस्था से जुड़े अधिकारी काफी हलकान दिखे। इसके साथ ही जिले में घटित कई आपराधिक वारदातों के चलते पुलिस के अधिकारियों की भागदौड़ भी अन्य दिनों की अपेक्षा बढ़ गई थी। राज्यपाल निर्धारित समय पर दिन में करीब 9 बजकर 20 मिनट पर मड़यिाहूं क्षेत्र के अंबरपुर बेलवां में स्व.मालती सिंह की पुण्य तिथि कार्यक्रम में शरीक होने के लिए लखनऊ से हेलीकाप्टर द्वारा पहुंचे। उनके साथ प्रदेश के कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह मोती सिंह भी आए थे। इसी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के भाई गुजरात से चलकर आए पंकज दामोदर दास मोदी भी पहुंचे थे। वहां की तैयारियों व सुरक्षा व्यवस्था में प्रशासन व पुलिस के लोग जिलाधिकारी अर¨वद मलप्पा बंगारी व एसपी दिनेश पाल सिंह की अगुवाई में मुस्तैद रहे। बक्शा क्षेत्र के सवंसा गांव में संघ प्रचारक रहे रमाशंकर उपाध्याय की तेरहवीं में भाग लेने प्रदेश के उप मुख्यमंत्री व भाजपा के कद्...

जौनपुर: ननद, जेठानी व देवर को 10 वर्ष कैद

Image
जौनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र के जैनपुर में मोटरसाइकिल की मांग को लेकर विवाहिता की दहेज हत्या करने की आरोपी सास, ननद, जेठानी व देवर को अपर सत्र न्यायाधीश एफटीसी प्रथम महेंद्र सिंह ने 10 वर्ष कारावास व 6 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाया। राजपत यादव निवासी करंजाकला, सरायख्वाजा ने खुटहन थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया था। अभियोजन के अनुसार वादी की पुत्री शशिकला की शादी जैनपुर गांव निवासी राजेश यादव के साथ 29 मई 2010 को हुई थी। विवाह के बाद सास शोभा, ननद सीमा, जेठानी निर्मला व देवर रमेश दहेज में मोटरसाइकिल की मांग को लेकर शशिकला को यातनाएं देते हुए मारते पीटते थे। मांग पूरी न होने पर 16 नवंबर 2012 को सुबह उस पर मिट्टी का तेल छिड़ककर उसे जला दिया। कोर्ट ने गवाहों के बयान एवं दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद चारों आरोपियों को दोषी पाते हुए सजा सुनाई।

जौनपुर: पत्नी की फोटो वायरल करने के विरोध पर पति को घोंपी कैंची

Image
जौनपुर। सोशल मीडिया पर पत्नी की फोटो वायरल होने का विरोध करने वाले पति पर एक युवक ने कैंची से हमला कर दिया। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नगर के ही एक मोहल्ले में बुधवार को हुई इस वारदात से काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही। पुलिस मामला दर्ज कर तफ्तीश कर रही है। कजियाना मोहल्ला निवासी शाजू व कोतवाली मोहल्ले का मोहम्मद सादिक नगर के ही एक कपड़े की दुकान पर कार्य करते थे। आरोप है कि सादिक अपने मोबाइल में शाजू की पत्नी की फोटो रखे हुए था। इसे शाजू को दिखा कर धमकाता था कि सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। बात हद से आगे बढ़ी तो दोनों युवकों में विवाद शुरू हो गया। उस समय लोगों ने किसी तरह समझा-बुझाकर दोनों को शांत कराया। देर रात दुकान बंद होने के बाद दोनों में फिर विवाद हो गया। पत्नी की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी का विरोध करने पर दोनों एक-दूसरे से फिर उलझ गए। इसी दौरान सादिक ने शाजू पर कैंची से हमला कर दिया। इससे घायल युवक वहीं गिर कर तड़पने लगा। शोर मचा तो आसपास के लोग भी जुट गए। लहूलुहान शाजू को किसी तरह सीएचसी पहुंचाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्...

लखनऊ: दंगल में अव्वल प्रदर्शन करने वाले पहलवानों को सम्मानित किया

Image
लखनऊ। नगराम के पतौना गांव में दशहरा माह के पूर्णमासी पर आयोजित दंगल में अव्वल प्रदर्शन करने वाले पहलवानों को सम्मानित किया गया। दो दिवसीय दंगल में कानपुर, वाराणसी, लखनऊ व उन्नाव समेत कई जिलों से आए करीब 30 पहलवानों ने हिस्सा लिया। नगराम के पतौना गांव निवासी मेला समिति अध्यक्ष समाजसेवी जितेंद्र यादव ने बताया कि 60 साल लगातार पूर्णमासी के दिन मेला का आयोजन किया जाता है। गुरुवार देर शाम तक चले दंगल में भावाखेड़ा के किशन ने बछरांवा के रामसेवक को पटखनी दी। वाराणसी के सुरेश ने कानपुर के रोहित को पटकनी देकर विजेता बने। दंगल के विजेता पहलवानों को मेला कमेटी की ओर से पुरस्कार दिए गए। मेले में मधुकर यादव, सुरेन्द्र यादव, उमाकांत व अधिवक्ता सचिन जायसवाल, प्रधान जब्बार हुसेन मौजूद थे ।3

लखनऊ: पालीथिन मुक्त शहर,चलाया हस्ताक्षर अभियान

Image
लखनऊ। शहर का पर्यावरण सुधारने और पालीथिन मुक्त शहर बनाने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया गया, बाजार में आने जाने वालों को कपड़े का थैला भी दिया गया। वृक्ष कल्याणम् के सचिव विपिनकांत के नेतृत्व में इन्दिरानगर की भूतनाथ बाजार में हस्ताक्षरअभियान चलाया गया। जिसमें लोगों से पालीथिन मुक्त शहर बनाने के लिए संकल्प भी दिलाया गया। संगठन ने भूतनाथ बाजार में खरीदारी करने आए लोगों को कपड़े के थैले भी दिए और वादा लिया कि आइंदा बाजार आएं तो कपड़ा का थैला लेकर आएं। संगठन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील की है कि वह पालीथिन प्रतिबंध को सख्ती के साथ लागू करें। डीएस शुक्ला व ई. राजीव गोयल ने बाजार के सभी दुकानदारों से इस कार्य में सहयोग करने की अपील भी की। इस अवसर पर सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति कमल किशोर, ई. आरपी सिंह, आईके भारद्वाज और दीपचन्द चतुर्वेदी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

लखनऊ: कलयुगी मां ​ने की बेटे की हत्या

Image
रिपोर्टर: रजिया बानो लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश विधान परिषद के सभापति रमेश यादव के बेटे अभिजीत यादव उर्फ विवेक (22) की हत्‍या उसकी मां मीरा यादव ने ही दुपट्टे से गला कसकर की थी। पुलिस ने मां को गिरफ्तार करने के साथ ही सोमवार की सुबह इस बात का खुलासा किया है। पुलिस ने बड़े बेटे अभिषेक यादव की तहरीर पर मां के खिलाफ हत्‍या व अन्‍य संबंधित धाराओं में मुकदमा भी दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार मां का कहना है कि अभिजीत की शराब पीने की आदत से वो परेशान थी, शनिवार की रात भी वो शराब पीकर घर लौटा था और उसके साथ विवाद करने के साथ ही अभद्र व्‍यवहार कर रहा था। हालांकि पुलिस मां के बयान पर मंथन करने के साथ ही तमाम बिन्‍दुओं पर भी जांच कर रही है। इसके अलावा पुलिस मीरा यादव को बेटे की हत्‍या के मामले में न्‍यायालय में पेश करेगी। बेटे ने कहा मां करती थी तानाशाही इसलिए चाकू से गोदकर मार डाला, नींद की गोलियों के साथ करंट के भी दिए झटके एस.एस.पी. पूर्वी सर्वेश्र कुमार मिश्रा ने बताया कि पोस्‍टमॉर्टम रिपोर्ट में हत्‍या की बात सामने आने के बाद पुलिस ने मां मीरा यादव से गहन पूछताछ करने पर उन्‍होंने स्‍...